scorecardresearch
 

रातभर भीगता रहा गरीबों का गेहूं, पंजाब से हजारों क्विंटल अनाज लेकर पहुंची थी मालगाड़ी

राजस्थान के पाली जिले में मालगाड़ी से गेहूं और चावल की हजारों बोरियां खुले में उतार दी गईं. इस दौरान तूफान के असर की वजह से हुई बारिश में गेहूं भीग गया. हालांकि गेहूं की बोरियों के ऊपर तिरपाल भी डाला गया, इसके बावजूद तमाम बोरियां भीग गईं.

Advertisement
X
भीगता रहा गरीबों का गेहूं.
भीगता रहा गरीबों का गेहूं.

चक्रवात बिपरजॉय ने गुजरात में भारी तबाही मचाई, इसके बाद राजस्थान में एंट्री कर ली. राजस्थान के कई इलाकों में तेज हवाएं और बारिश हुई. इस दौरान पंजाब से गरीबों के राशन के लिए मालगाड़ी से लाया गया गेहूं बारिश में भीगता रहा. हालांकि एफसीआई ने रेलवे के यार्ड में बोरियों पर तिरपाल डाला, इसके बावजूद तमाम बोरियों पर पानी बरसता रहा

राजस्थान के पाली में बिपरजॉय तूफान को लेकर सभी तैयारियां थीं, लेकिन पाली रेलवे स्टेशन पर दो मालगाड़ियों में सरकारी गेहूं बारिश में भीग गया. ये गेहूं गरीबों को राशन के लिए बंटने के लिए आया है.

मालगाड़ी इस गेहूं को पंजाब के बुढलाडा से पाली लेकर पहुंची. मालगाड़ी में गेहूं की करीब 50 हजार बोरियां और चावल की 10 हजार 477 बोरियां लदी हैं. इन बोरियों को पाली के रेलवे स्टेशन स्थित कच्चे यार्ड पर खुले में उतार दिया गया.

पहले ही जारी कर दिया गया था चक्रवाती तूफान का अलर्ट

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का अलर्ट पहले ही जारी कर दिया गया था. बावजूद इसके खुले में बोरियों को उतार दिया गया. शुक्रवार को तूफान के असर से रुक-रुककर बूंदाबांदी हुई तो अनाज की बोरियां भीगती रहीं. हालांकि एफसीआई ने तिरपाल से बोरियों को ढकने की व्यवस्था की, लेकिन तमाम बोरियां फिर भी भीग गईं, उन्हें उठाने का कार्य जारी है.

Advertisement

पहले भी भीग चुकी हैं अनाज की बोरियां

पाली रेलवे स्टेशन पर बना यार्ड कच्चा है. यहां टीनशेड भी नहीं लगा है. इसके चलते बारिश के समय कई बार गेहूं की बोरियां भीग चुकी हैं. हर बार फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) को नुकसान उठाना पड़ता है. बीती रातभर रुक-रुककर बरसात होने से बोरियों के नीचे पानी घुस गया.

Advertisement
Advertisement