scorecardresearch
 

विवाह की खुशियां मातम में बदलीं… सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत, एक ही चिता पर जली दोनों की लाश

विवाह की खुशियां बदली मातम में, विवाह समारोह के बाद लौट रहे परिजनों की कार पुलिया से टकराई. हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गए. वहीं, दादी और पौत्र का जयपुर में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि पौत्र को नींद की झपकी आने की वजह से मालपुरा-दूदू स्टेट हाईवे पर हादसा हो गया.

Advertisement
X
कार हादसे के बाद जांच करता पुलिसकर्मी.
कार हादसे के बाद जांच करता पुलिसकर्मी.

राजस्थान के टोंक जिले में मालपुरा-दूदू स्टेट हाईवे पर देर रात लगभग दो बजे हुए एक सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई. हादसे में दादी और पौत्र अरुण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. घटना उस समय हुई जब पचेवर के रहने वाले गंभीर मल जैन अपनी रिश्ते की पौत्री के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद मालपुरा से पचेवर लौट रहे थे. 

गंभीर मल जैन की कार अचानक अनियंत्रित हो जाने के बाद बाजोलाव गांव के पास सड़क पर बनी पुलिया की सुरक्षा दीवार से जा टकराई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. आगे की सीट पर बैठे गंभीर मल जैन और उनके पीछे की सीट पर बैठी उनकी पुत्री हंसा जैन की मौके पर ही मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें- Mahashivratri 2024: कोटा में शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलसे

एक ही चिता पर पिता-पुत्री का अंतिम संस्कार

दर्दनाक सड़क हादसे में हुई पिता पुत्री की मौत के बाद पचेवर गांव में शोक की लहर फैल गई. दोनों शवों को दोपहर बाद मालपुरा सीएचसी से पचेवर लाया गया. वहां दोनों शवों का एक साथ, एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार, गंभीर मल की पुत्री हंसा मानसिक रूप से कमजोर होने के चलते उन्हीं के साथ रहती थी.

Advertisement

हादसे में दादी और पौत्र गंभीर रूप से हुए घायल 

इस घटना में कार चला रहा गंभीर मल का पौत्र और उसकी दादी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पचेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों और दोनों घायलों को एंबुलेंस के जरिये मालपुरा सीएचसी पहुंचाया गया. यहां चिकित्सकों द्वारा दोनों हालत की गंभीर मानते हुए इलाज के लिए जयपुर रिफर कर दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी मालपुरा चक्रवर्ति सिंह भी मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

हादसे के बाद कार का एयरबैग भी फटा

सुरक्षा दीवार से कार बहुत तेज गति से टकराई थी. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस तरफ गंभीर मल जैन बैठे थे, उस तरफ का एयरबेग पूरी तरह से फट गया. इसी वजह से उनकी जान नहीं बच पाई. पुलिस के अनुसार, कार जिस तरह से पुलिया से टकराई, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कार चला रहे अरुण को नींद की झपकी आ गई होगी. इससे तेज रफ्तार कार पुलिया की सुरक्षा दीवार से जा टकराई होगी.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement