राजस्थान के कोटपूतली जिले में बानसूर-अलवर सड़क मार्ग पर हुई दिनदहाड़े हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शराब ठेकेदार सुनील की हत्या में शामिल चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. फायरिंग के दौरान चारों बदमाशों के पैरों में गोली लगी. इलाज के बाद पुलिस ने कस्बे में आरोपियों का जुलूस निकाला.
24 जून को अलवर बायपास पर शराब कारोबारी सुनील पर कई राउंड फायरिंग की गई थी. इस हमले में सुनील की मौत हो गई थी. आरोपियों ने घटना के बाद वीडियो जारी कर पुलिस को खुली चुनौती दी थी. इसके बाद पुलिस ने हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आरोपियों की तलाश शुरू की.
पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस
पुलिस की कार्रवाई के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. सभी आरोपियों को गोली लगी और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इलाज के बाद बानसूर पुलिस ने चारों को कस्बे की सड़कों पर घुमाया. इस दौरान बदमाश घिसटते हुए नजर आए.
बदमाश शराब ठेकेदार सुनील की हत्या में शामिल
वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी कृष्ण पहलवान अब भी फरार है और उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस अधिकारी दशरथ सिंह ने बताया कि मास्टरमाइंड तक भी पुलिस जल्द पहुंचेगी और पूरे गैंग का सफाया किया जाएगा.