राजस्थान के हनुमानगढ़ महिला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिक का देह शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ परिजनों ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी अनिल को गिरफ्तार किया है.
महिला थाना प्रभारी कविता पनिया के अनुसार, 9 अप्रैल को एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि वार्ड 8, फतेहगढ़ खिलेरी बास का रहने वाला अनिल मेघवाल अगस्त 2023 से उसकी नाबालिग पुत्री का देह शोषण कर रहा था. इस साल छह अप्रैल को भी अनिल मेघवाल ने उसकी पुत्री के साथ गलत कार्य किया.
यह भी पढ़ें- चाकू की नोंक पर बेटी को रखा, फिर महिला से दो लोगों ने किया गैंगरेप
इसके बाद परिजनों ने पुलिस ने मामले की शिकायत की थी. थाना प्रभारी के अनुसार, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. इसके बाद आरोपी अनिल मेघवाल को राउंडअप कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया
मामले में महिला थाना की सीआई कविता पूनिया ने बताया कि आरोपी पीड़िता के परिवार में से ही कोई सदस्य है. वह बहला-फुसलाकर नाबालिग लड़की का देह शोषण कर रहा था. इस बात को पीड़िता ने अपने परिवारजनों को बताया.
पहले उनकी कई बार पंचायती भी हुई, लेकिन अनिल पर इसका असर नहीं हुआ. और लगातार नाबालिग का देह शोषण करने की शिकायत आखिरकार पीड़िता के परिवार ने पुलिस से की और मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया.