राजस्थान के बूंदी जिले में बदमाशों ने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की नीयत से घर में घुसे बदमाशों ने वृद्ध महिला के पैरों से चांदी कड़े उतारने की कोशिश की, जब कड़े नहीं उतरे तो बदमाश महिला के पैर काटकर कड़े ले गए. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन की. मामले की जांच की जा रही है.
राजस्थान बूंदी के नैनवा थाना इलाके में स्थित किरो का झोपड़ा में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला रहती है. महिला के घर में बदमाश लूट की नीयत से घुस गए. लुटेरों ने वृद्धा के पैर से चांदी के कड़े उतारने चाहे. जब कड़े नहीं उतरे तो धारदार हथियार से महिला के पंजे काटकर अलग कर दिए और चांदी के कड़े लेकर फरार हो गए.
जानकारी मिलते ही नैनवा थाना पुलिस सहित उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर एफएसएल टीम भी पहुंची. पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी करवा दी.
पुलिस का कहना है कि लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इस पूरे मामले में एसपी जय यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल, पुलिस उपाधीक्षक मामले में नजर बनाए हुए हैं. वहीं, आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग थानों से टीमें गठित कर दी गई हैं.
रिपोर्टः भवानी सिंह हाडा