राजस्थान के झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे में आवारा सांडों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. अब एक ताजा घटना में एक सांड ने सड़क पर जा रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में युवक हवा में उछलकर नाले में जा गिरा. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
यह मामला पिलानी के त्रिवेणी प्याऊ मार्ग का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बाइक सवार सामने से आ रहा है. तभी अचानक एक सांड दौड़ता हुआ आया और सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार संभल भी नहीं पाया और दूर जाकर गिर गया.
सांड ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर
स्थानीय लोगों का कहना है कि कस्बे में जगह-जगह आवारा सांड घूम रहे हैं जो दुकानों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. कुछ दिन पहले बीकानेर में भी एक सांड ने लोगों पर हमला कर तीन को घायल कर दिया था.
घटना पास में लगे सीसीटीवी में हुई कैद
कोटा, अलवर और अन्य जिलों से भी सांडों के हमले की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. बावजूद इसके प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. लोगों ने नगरपालिका से मांग की है कि आवारा सांडों के लिए कोई सुरक्षित स्थान तय किया जाए ताकि इस तरह की घटनाएं रुक सकें.