अनीता की नजर अब इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड पर हैं. अनीता ने बताया कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में जिस देश का खिलाड़ी पहले पायदान पर रहकर गोल्ड जीतता है, तो उसी के देश का एंथम गूजता है. अनीता कहती है कि मेरा सपना हैं कि मैं भी देश के लिए गोल्ड जीतूं और भारत का राष्ट्रगान वहां गूंजे. अगले साल 2025 में नार्वे में पॉवर लिफ्टिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप है. अनीता अब उसी की तैयारी में जुटी हुई.
प्रतियोगिता का हिस्सा बनने से पहले अनीता को पहले स्टेट और फिर नेशनल में गोल्ड जीतना होगा. उसी के बाद उसे इंटरनेशनल खेलने का मौका मिलेगा. अनीता राठी बताती हैं कि शुरू से ही वह अपनी बॉडी को फिट रखने की कोशिश में रहती थी. शादी के 20 साल बाद जब वजन बढ़ने लगा तो अनीता ने अपने घर के पास की ही एक जिम ज्वॉइन कर ली.
शादी के 20 साल बाद जिम की ज्वॉइन
जिम में उनके ट्रेनर करण जांगिड़ थे. अनीता जिम में जमकर पसीना बहाने लगी. अनीता कहती हैं कि मेरे ट्रेनर करण जांगिड़ पॉवर लिफ्टर थे तो उन्होंने मेरी क्षमता देखकर पॉवर लिफ्टिंग करने के लिए इंस्पायर किया. घर में आकर जब इस बारे में बताया तो पहले तो किसी ने यकीन नहीं किया. लेकिन, घर संभालने के साथ -साथ मैं जिम जाकर पॉवर लिफ्टिंग की प्रेक्टिस करने लगी.
2022 ने की पॉवर लिफ्टिंग की शुरुआत
अनीता राठी बताती है कि उसने पॉवर लिफ्टिंग की शुरुआत 2022 ने की. उस वक्त उसका वजन 69 किलोग्राम था. भरतपुर में पहली बार मई 2022 में स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और पहली बार ही 69 किलोग्राम कैटेगरी में मुझे सिल्वर मिला. जुलाई 2022 में अलवर में हुए कंपीटीशन में हिस्सा लिया. जहां मुझे फोर्थ रैंक मिली. उसके बाद मैं और ज्यादा मेहनत में जुट गई और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
सुबह शाम की वॉकिंग और 3 घंटे की जिम
4 अप्रैल 1982 को गुजरात के आनंद में जन्मी अनीता राठी की साल 16 मई 1998 को शादी हो गई. शादी के बाद से पति के साथ गुजरात में रहती थी. साल 2007 में अनीता अपने पति अर्जुन राठी के साथ बाड़मेर आ गई और यहीं बस गई. शादी के 22 साल बाद वेट कम करने के लिए जिम ज्वॉइन किया और जिम से ही उसने पॉवर लिफ्टिंग में कदम रखा. अनीता राठी का कहना है कि सुबह 4 बजे उठकर वॉकिंग पर जाना और दिन में जिम में 3 घंटे एक्सरसाइज और पॉवर लिफ्टिंग के बाद रात को सोने से पहले भी वॉकिंग करती थी. 3 महीने की लगातार मेहनत कर 6 किलोग्राम वजन कम किया.
स्टेट में मिला गोल्ड
अनीता के मुताबिक अक्टूबर 2022 में कोटा में स्टेट चैंपियनशिप खेलने गई. जहां 63 किलोग्राम पॉवर लिफ्टिंग में गोल्ड जीता और वहीं से नेशनल खेलने का टिकट मिल गया. इसके बाद 15 जनवरी को औरंगाबाद में नेशनल खेलने गई. जहां 63 किलोग्राम कैटेगरी में दो सिल्वर जीते. उसके बाद लगातार प्रेक्टिस और व्यायाम कर 63 किलोग्राम से अपने वजन को 57 किलोग्राम पर लाई.
2023 में स्टेट से नेशनल और फिर इंटरनेशनल जाने का मौका मिला
अनीता 2023 की स्टेट चैंपियनशिप खेल फलोदी गई. जहां उसने 57 किलोग्राम बेंचप्रेस में गोल्ड जीता. इसी में उसका सिलेक्शन नेशनल गेम में हुआ. उसके बाद नेशनल खेलने बंगलुरू गई. बंगलुरु में 22 से 26 नवंबर तक चले कंपीटीशन ने उसने फिर सिल्वर जीता. वहीं से इंटरनेशनल खेल के लिए सिलेक्शन हुआ। राठी बताती है कि इसी तरह राह आसान होती गई.
यूएसए में चौथे पायदान पर रही अनीता
इसी साल 2024 के मई - जून में यूएसए के ऑस्टिन, टेक्सास में 22 मई से 1 जून तक पॉवर लिफ्टिंग की इंटरनेशनल प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसमें देश भर के 65 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जहां सभी खिलाड़ी एक से बढ़कर एक थे. यहां में थोड़ा चूक गई और चौथे पायदान पर रही. वापस लौटी तो समाज के लोगों के साथ हर किसी ने बधाईयां दी और हौसला अफजाई किया. अनीता बताती है कि मैं इंटरनेशनल गेम में भारत के लिए गोल्ड जीतना चाहती हूं. मेरा सपना है कि 2025 में नार्वे में होने वाले इंटरनेशनल कंपीटीशन में मैं गोल्ड जीतूं और एंथम के रूप में हमारा राष्ट्रगान नार्वे में गूंजे.
3 बच्चों की मां हैं अनीता
अनीता के पति अर्जुन राठी मोबाइल और इलेक्ट्रिक सामान की मार्केटिंग का काम करते हैं. अनीता अपने पति के व्यापार का अकाउंट का काम भी देखती है. घर में पति, सास के अलावा अनीता के 2 बेटियां और एक बेटा भी हैं. सबसे बड़ी 24 साल की बेटी प्राची जो एमबीबीएस के फाइनल इयर में हैं. दूसरे नंबर की 20 साल की बेटी खुशी इंजीनियर और 17 साल का बेटा वंश जो 12वीं का छात्र है.