scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • Ramayan Quiz: रावण ने सीता हरण के लिए किसका वेश बनाया था? फटाफट दीजिए इन सवालों के जवाब

Ramayan Quiz: रावण ने सीता हरण के लिए किसका वेश बनाया था? फटाफट दीजिए इन सवालों के जवाब

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. सदियों के लंबे इंतजार के बाद भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है और प्रभु श्रीराम अपनी पूरी भव्यता-दिव्यता के साथ उसमें विराजमान हो रहे हैं. इस बीच हम राम भक्तों के लिए लेकर आए हैं खास क्विज. क्या आप दे पाएंगे इन सवालों के सही जवाब.

Ramayan Quiz

1. रामचरितमानस में किसने हिरण का रूप धारण किया था?

मारीच

शूर्पणखा

अकम्पन

खर

2. रावण ने सीता हरण के लिए किसका वेश बनाया था?

हिरण

लक्ष्मण

राम

साधु

3. किस पक्षी ने माता सीता को ले जा रहे रावण को रोकने की कोशिश की थी?

गृध्रराज जटायु

सारस

कबूतर

इनमें से कोई नहीं

4. कौन से पर्वत पर राम जी की मुलाकात सुग्रीव से हुई?

द्रोणगिरी पर्वत

गोवर्धन पर्वत

ऋष्यमूक पर्वत

इनमें से कोई नहीं

5. सुग्रीव वन में क्यों रहते थे?

उन्हें श्राप मिला था

बाली के डर से

वनवास के चलते

इनमें से कोई नहीं

6. बाली की पत्नी का नाम क्या था?

तारा

सितारा

शबरी

इनमें से कोई नहीं

7. बाली का वध किसने किया था?

लक्ष्मण

हनुमान

राम

सुग्रीव

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement