नया साल यानी साल 2025 आने में अब चंद घंटे का वक्त रह गया है. देश साल बदलने का इंतज़ार कर रहा है, नए साल के जश्न की तैयारियां पूरी हैं. लेकिन नए साल पर देश का मौसम भी ज़बरदस्त बदल रहा है. नए साल की शुरुआत, ज़ोरदार ठंड और भीषण बर्फबारी के साथ होने जा रही है. देखें विशेष.