इंडिगो एयरलाइन के संकट को लेकर डीजीसीए की हाई लेवल कमिटी ने शीर्ष अधिकारियों को समन भेजा है. इंडिगो सीईओ समेत चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया था, जिसका जवाब एयरलाइन ने समय पर दिया है. डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी आज इंडिगो के जवाब पर चर्चा करेंगे. इस बीच स्थिति अभी भी नहीं सुधरी है. इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं. एयरपोर्ट्स पर अभी भी पैसेंजर बहुत परेशान हैं. देखें विशेष.