मुंबई बारिश के बाद हर साल डूबी डूबी नजर आती है. बीएमसी हर साल दावा करती है कि, इस बार बारिश के बाद मुंबई तैरती नहीं दिखेगी. लेकिन उसके दावों और वादों की पोल खुल जाती है. इस बार भी मुंबई की सूरत नहीं बदली. कल रात से 6 घंटे की लगातार बारिश ने मुंबई की रफ्तार थाम कर रख दी. देखें 'विशेष'.