जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने जो क्रूरता दिखाई है उसके बाद पूरे देश में गम और गुस्सा है. जिन्होंने अपनों को खोया वो दर्द से दोहरे हैं मगर उनकी जुबान पर बदले की मांग है, वो चाहते हैं कि जैसे उनके परिजन छलनी हुए वैसे ही आतंकियों के सीने में भी हिंदुस्तानी कारतूस उतारी जाए. देखें विशेष.