आस्था भक्ति और विश्वास के रंग से सराबोर बाबा बागेश्वर की एकता यात्रा आखिरी चरण में पहुंच गई है...आज यात्रा का 9वां दिन है... लेकिन भक्तों में उसी तरह का जोश उमंग और आस्था है, जैसी पहले दिन थी.. या कहें भक्तों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है... बाबा बागेश्वर की यात्रा में न सिर्फ भक्त शामिल हुए है..