मोदी सरकार ने सोमवार की शाम को अचानक नागरिकता संशोधन कानून का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. लोकसभा चुनाव को देखते हुए इसे बड़ा कदम माना जा रहा है. इसके तहत अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी. दूसरी तरफ इस फैसले को लेकर विपक्ष हमलावर है. इस बीच दिल्ली और उत्तर भारत समेत कई राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. देखें ताजा अपडेट्स.