देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही मची हुई है. इस साल मौसम के बदले हुए रूप ने राजस्थान, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. राजस्थान के सवाई माधोपुर और करौली से लेकर गुजरात के जूनागढ़ और नवसारी तक, हर जगह जलजमाव की गंभीर स्थिति है.