scorecardresearch
 
Advertisement

Priyanka Gandhi को हिरासत में लिया गया, मृत सफाईकर्मी के परिवार से आगरा जा रहीं थीं मिलने

Priyanka Gandhi को हिरासत में लिया गया, मृत सफाईकर्मी के परिवार से आगरा जा रहीं थीं मिलने

लखनऊ दौरे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले को बीच रास्ते में रोक लिया गया. प्रियंका गांधी वाड्रा आगरा में पुलिस हिरासत में हुई सफाई कर्मी के हत्या के मामले में उनके परिवार से मिलने जा रहीं थीं जहां बीच में ही उन्हें रोक दिया गया. प्रियंका गांधी के काफिले को रोकने पर कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा मच गया. कार्यकर्ताओं की पुलिस से भिड़ंत हो गई जिसके बाद गहमागहमी बढ़ गई. दरसल हत्या के मामले में एसएसपी आगरा ने 5 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. एसएसपी ने एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी ने कहा कि घटना में मुकदमा दर्ज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी. इस बीच अरुण वाल्मीकि के घर जाने के लिए निकलीं प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. लखनऊ पुलिस ने धारा 144 और और ला एंड आर्डर का हवाला देते हुए उन्हें हिरासत में लिया. पुलिस प्रियंका गांधी को लेकर पुलिस लाइन पहुंच रही है. देखिए ये एपिसोड.

Congress leader Priyanka Gandhi Vadra was detained by the Lucknow Police on Wednesday when she was on her way to Agra to meet the family members of a man who allegedly died in police custody. The Lucknow Police said the Congress general secretary was detained as Section 144 of CrPC was in place. Priyanka Gandhi Vadra was stopped at the Lucknow-Agra expressway by the police as the Agra district magistrate had requested not to allow any political person to go there following the man's death. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement