लोकसभा चुनाव (2024) से पहले INDIA गठबंधन बीजेपी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. अब तक 26 राजनीतिक दलों को इकट्ठा कर लेने वाला यह गठबंधन और ज्यादा दलों को जोड़ने की कोशिशों में लगा हुआ है. मुंबई पहुंचे विपक्षी नेता, शाम 6 बजे से 'I.N.D.I.A.' की बैठक, देखें कवरेज.