तहव्वुर राणा से आज दूसरे दिन भी एनआईए अपने सवालों की फाइल खोलेगी. एक दिन पहले भी राणा ने जुबान खोली तो पाकिस्तान का सच सामने आ गया. अब हेडली से कनेक्शन और 231 कॉल को लेकर सच सामने आ रहा है. हमले से पहले जब जब हेडली आया तो वो राणा से लगातार फोन से संपर्क में था. देखें बुलेटिन.