आज देश आजादी का जश्न मना रहा है. प्रधानमंत्री मोेदी ने लगातार 12वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया. लाल किले की प्राचीर से उन्हों ने अब तक का सबसे लंबा भाषण दिया. 103 मिनट के भाषण में पीएम ने दमदार भारत की बात की. वो भारत जो घर में घुस कर मारता है. परमाणु धमकी से नहीं डरता। वो भारत जो आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है.