मानसून का रंग अभी जमा भी नहीं कि पहाडी राज्यों में बाढ ने कहर बरपा दिया. जगह-जगह लैंड स्लाइड से रास्ते थम रहे हैं, उत्तराखंड में हालात सबसे ज्यादा खराब है. उत्तरकाशी और टिहरी में नदी नाले उफन रहे हैं. बंगाल और नॉर्थ ईस्ट के कुछ राज्यों में भी बाढ ने जिदंगी दुश्वार कर दी है. देखें ये बुलेटिन.