बंगाल-बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक आज सड़क पर संग्राम है. बंगाल में टीएमसी के महिला मोर्चा का प्रदर्शन है तो महाराष्ट्र में शिवाजी की प्रतिमा टूटने के खिलाफ MVA प्रदर्शन करेगी. उधर बिहार में भूमिहार पर बवाल थमा नहीं और आरजेडी आरक्षण को जाति गणना के मुताबिक करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरेगी. देखें ये वीडियो.