हरियाणा के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत पार कर लिया है. पार्टी 47-50 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस को 37 सीटों पर बढ़त है. जम्मू कश्मीर में 49-50 सीटों पर एनसी गठबंधन आगे है, तो पीडीपी 2-3 और बीजेपी को 28-29 से सीटों पर बढ़त है. देखें लाइव अपडेट्स.