scorecardresearch
 
Advertisement

Ankita Bhandari Case: अंकिता की मौत से पहले की चैट से मिले साजिश के सुराग, देखें स्पेशल रिपोर्ट

Ankita Bhandari Case: अंकिता की मौत से पहले की चैट से मिले साजिश के सुराग, देखें स्पेशल रिपोर्ट

अंकिता भंडारी मर्डर मिस्ट्री में एक-एक करके कड़ियां जुड़ती जा रही हैं. मौत से पहले अंकिता का अपने दोस्त को चैट पर रिजॉर्ट में हो रही सारी करतूतें बताना, मौत के बाद उसके दोस्त और पुलकित के बीच बातचीत के अलावा सीसीटीवी फुटेज से मिले प्रमाण ये साबित कर रहे हैं कि कैसे अंकिता को रिजॉर्ट के मालिक अपनी गंदी मानसिकता के शिकार बनाने की साजिश रचते रहे. और जब नाकाम होने लगे तो उसकी जान ले ली. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.

New evidences are coming out in Ankita Bhandari murder mystery. Before death, Ankita told her friend all the acts happening in the resort on chat. Evidence from CCTV footage is also showing conspiracy to kill Ankita. Watch this special report.

Advertisement
Advertisement