scorecardresearch
 
Advertisement

नरेंद्र गिरि की मौत के बाद की वीडियो से क्या सुलझेगी मिस्ट्री? देखें वारदात

नरेंद्र गिरि की मौत के बाद की वीडियो से क्या सुलझेगी मिस्ट्री? देखें वारदात

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की रहस्यमयी मौत के मामले में सामने आए एक वीडियो ने एकाएक पूरे मामले को और उलझा दिया है. वीडियो में जहां महंत नरेंद्र गिरि की लाश फर्श पर पड़ी दिखाई दे रही है, वहीं कमरे में मौजूद कई पुलिसवाले मौके का मुआयना करते नजर आ रहे हैं. इसमें प्रयागराज के आईजी केपी सिंह कमरे में मौजूद महंत के शिष्य और मठ के सेवादारों से पूछताछ करते भी सुनाई दे रहे हैं. इस वीडियो में महंत के कुछ शिष्य भी उनकी लाश के आस-पास हैरान-परेशान खड़े हैं, जबकि कुछ रोते-बिलखते सुनाई दे रहे हैं. लेकिन 1 मिनट और 45 सेकंड के इस वीडियो में कई ऐसी बातें हैं, जो अटपटी और चौंकानेवाली हैं, जो सवाल पैदा करते हैं. देखें वारदात.

Aajtak accessed inside images from Mahant Narendra Giri's room moments after he was found hanging. His body can be seen lying on the floor and even the letter pad on which he wrote the suicide note has been discovered. Will the video of Mahant's room solve the mystery? Watch Vardat.

Advertisement
Advertisement