दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी मोसाद और इजराइली फोर्स का हिस्सा रहे नेतन्याहू उस ऑपरेशन थंडरबोल्ट में शामिल थे जिसे दुनिया का अब तक का सबसे खतरनाक हवाई ऑपरेशन माना जाता है. इजराइल से उड़े एक विमान को अपहरण कर लिया जाता है. इसके बाद विमान को युगांडा में उतारा जाता है. जहां का तानाशाह खूंखार ईदी अमीन अपहर्ताओं के समर्थन में था. विमान में सवार इजराइली नागरिकों को छुड़ाना था, वो भी दुश्मन देश मे घुसकर. काम लगभग नामुम्किन था लेकिन मोसाद और इजराइली कमांडो के करीब सौ लोगों के दस्ते ने सिर्फ सौ फीट की ऊंचाई पर प्लेन उड़ाकर उस रात जो कारनामा कर दिखाया उसकी मिसाल आज भी दुनिया में दी जाती है.
Operation Tunderbolt is the mission to rescue more than 100 Israeli and Jewish hostages who had been taken captive by Palestinian and German airplane hijackers. In Israel, the operation is known as the memory of the leader Netanyahu, who was thebrother of PM Benjamin.