शाम चार बजकर बारह मिनट पर वो अपने पति को एसएमएस करती है, उस एसएमएस का मतलब बस यही था कि वो मरने जा रही है. ठीक पांच मिनट बाद उसकी लाश ज़मीन पर मिलती है. ऐसा लगता था जैसे वो ऊंचाई से गिरी है. पहली नज़र में मामला बिल्कुल साफ लगता है कि केस सुसाइड का है.