हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह पिछले करीब दो दशक से कभी सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आया था. बड़ा सवाल है कि इजरायल को उसके ठिकानों के बारे में इतनी पुख्ता जानकारी कहां से मिली? अब जो खबरें सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक नसरल्लाह की मुखबिरी किसी और ने नहीं बल्कि खुद एक ईरानी एजेंट ने की थी. देखें वारदात.