उन्नाव के असोहा थाना इलाक़े के बबुरहा गांव में बुधवार रात खेतों में तीनों लड़कियां बेहद नाज़ुक हालत में मिलीं. घरवालों के मुताबिक दोपहर तीन बजे तीनों चारों लेने गई थीं लेकिन जब सात बजे तक नहीं लौटीं तो घर वाले उन्हें ढूंढ़ने निकले. काफी खोजबीन और तलाश के बाद तीनों बेहद ज़ख्मी हालत में खेत में पड़ी मिलीं. घरवालों के मुताबिक तीनों के हाथ-पैर बंधे थे और वो बेहोशी के आलम में थीं. मुंह से झाग निकल रहा था. आनन-फानन में तीनों को नज़दीक के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनमें से दो को बचाया नहीं जा सका. एक की हालत फिलहाल नाज़ुक है जिसे पहले कानपुर के हैलेट अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालात में सुधार न होने पर एक प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. इस केस पर देखें वारदात.