उन्नाव में नाबालिग लड़कियों की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ मिलने की पुष्टि हुई है. फिलहाल ये कहना मुश्किल कि आख़िर ये ज़हरीला पदार्थ किस प्रकार का है. ये घटना उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव की है. चारा लेने के लिए ये लड़कियां खेत में गई थीं. लड़कियों के चाचा को किसी ने सूचना दी कि तीनों लड़कियां खेत में पड़ी हैं और उनके हाथ पैर बंधे हुए हैं. तीनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, तीसरी की हालत नाजुक है. देखें