इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की मेघालय के चेरापूंजी में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी 23 मई से लापता हैं. पुलिस की टीम सोनम की तलाश कर रही है, जिसमें खराब मौसम बाधा बन रहा है. पुलिस को घटनास्थल के पास से खून के धब्बों वाला एक रेनकोट मिला है. देखें वारदात.