उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में चोर इंडियन ओवरसीज बैंक की एक ब्रांच में दीवार काटकर अंदर घुसे और फिर 42 लॉकर काट डाले. इस अनोखी 'मनी हाइस्ट' को कैसे अंजाम दिया गया है और कैसे चोरों ने 42 लॉकर तोड़ डाले? देखें वारदात.