scorecardresearch
 
Advertisement

अधूरा कातिल! हाईवे पर शौहर का मर्डर, बीवी का मास्टरमाइंड आशिक, देखें वारदात

अधूरा कातिल! हाईवे पर शौहर का मर्डर, बीवी का मास्टरमाइंड आशिक, देखें वारदात

बिहार में एक कत्ल होता है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट जाती है. रात गहरा रही थी और हर गुजरते लम्हे के साथ सड़क पर वाहनों की तादाद कम होती जा रही थी. लेकिन एक शख्स अपनी बाइक पर पटना से हाजीपुर की तरफ चलता चला जा रहा था. इसी बीच जैसे ही वो इंडस्ट्रियल थाने के पानहाट इलाके में पहुंचा, उसके साथ एक भयानक वारदात हो गई. पीछे से बाइक पर ही आए दो कातिलों ने उस पर बेहद करीब से फायरिंग शुरू कर दी. उसके सीने और जिस्म के दूसरे हिस्सों में कोई एक-दो नहीं, बल्कि पांच गोलियां लगीं और और देखते ही देखते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोलियों की आवाज और बाइक से एक शख्स को नीचे गिरता देख हाईवे पर अफरातफरी के हालात पैदा हो गए. जिससे जिधर बन पड़ा, वो डर के मारे उधर ही भाग निकला. थोड़ी ही देर में इस शख्स को गोलियों का निशाना बनानेवाले कातिल भी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए. आखिर क्या थी हत्या की वजह, देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement