घड़ी की टिक-टिक के बीच ईरान और इज़रायल के दरम्यान जंग की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है. ईरानी सूत्रों के हवाले से अलग-अलग न्यूज़ एजेंसीज़ पहले ही ये दावा कर चुकी हैं कि ईरान कभी भी इज़राल पर हमला कर सकता है. लेकिन इस बीच इज़रायल से आई ये तस्वीरें तनाव और बढ़ा रही हैं.