लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर वोटिंग हुई. 2014-2019 में बीजेपी और एनडीए ने 25 की 25 सीटें जीत ली थीं. इस बार राजस्थान में चर्चा यह है कि बीजेपी को कांग्रेस टक्कर दे रही है. कहा जा रहा है कि राजस्थान में राहुल गांधी ने जाति का जो कार्ड खेला, उसने चुनाव को दिलचस्प बना दिया और क्या इसीलिए जाति के जवाब में पीएम मोदी ने धर्म की पॉलिटिक्स शुरू की है. तो क्या राजस्थान में पिछले दो लोकसभा चुनाव से अलग कुछ माहौल है?