बिहार की राजनीति में एक अहम चेहरा रहे कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने यह ऐलान किया है. इस फैसले पर उनके बेटे और जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि यह 34 साल की तपस्या का फल है. इस ऐलान के बाद जेडीयू ने मोदी सरकार का आभार जताया है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.
Former Bihar Chief Minister Karpoori Thakur will be awarded the Bharat Ratna posthumously. Born in January 1924, Thakur was known for his efforts to uplift the socially and economically marginalized sections of society. Watch Special Report.