अपने सियासी कदमों को लेकर मशहूर नीतीश कुमार अब कह रहे हैं कि अब वो पलटी नहीं मारेंगे. NDA का साथ नहीं छोड़ेंगे. लेकिन सवाल ये कि आखिर-बार-बार नीतीश क्यों कह रहे हैं कि यूटर्न वाली राजनीति से तौबा कर चुके हैं. नीतीश कुमार के बयान की इनसाइड स्टोरी क्या है? देखें आखिर बार-बार नहीं पलटने का दावा करके CM नीतीश क्या सियासी संदेश देना चाहते हैं.