scorecardresearch
 
Advertisement

लखनऊ में तेज बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी, यूपी के कई शहरों में अलर्ट, देखें शतक

लखनऊ में तेज बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी, यूपी के कई शहरों में अलर्ट, देखें शतक

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश से लखनऊ की सड़कों का बुरा हाल है. कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है. कुछ जगहों पर कॉलोनियों के घरों तक में पानी पहुंच गया है. वहीं, मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बीच लखनऊ के डीएम ने आज (सोमवार), 11 सितंबर को 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है. देखें शतक.

Uttar Pradesh witnessed heavy rains in Lucknow that triggered water logging on roads. District administration has raised an alert of heavy rains and also have shut down the schools and colleges on Monday. After heavy rains, IMD has issued an alert of heavy rains in 35 districts.

Advertisement
Advertisement