उत्तर प्रदेश के चर्चित मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में सजायाफ्ता पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि जेल से रिहा होने की बात पर देश की सियासत गरमाई हुई है. जेल में अच्छे आचरण की वजह से उनकी समय से पहले रिहाई की बात शुरु हुई. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनकी सजा को माफ कर दिया गया है.
Amarmani Tripathi, the former Uttar Pradesh minister, who was sentenced to life in poet Madhumita Shukla's murder case, along with his wife, will soon be released from jail.