शंखनाद में देखिए पहलगाम आतंकी हमले का दिल दहलाने वाला वीडियो, जो हमले के वक्त ज़िप लाइन पर मौजूद सैलानी ऋषि के कैमरे में कैद हुआ. ऋषि ने बताया कि कैसे आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को गोली मारी और वह खुद बाल-बाल बचे. उन्होंने कहा, "मेरे सामने दो लोगों को रिलिजन पूछ के छह फुट के डिस्टेंस पे उन लोगों ने गोली मार दी."