पहली बार मुंबई में बीएमसी चुनाव में भाजपा ने बहुमत हासिल किया है. महाराष्ट्र की जनता ने विकास और सुशासन को समर्थन दिया है. पचास साल बाद शिवसेना बीएमसी से बाहर हो रही है. इस चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी महायुती ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. विधानसभा में शिवसेना की ताकत कमजोर हुई है और भाजपा के उभरते प्रभाव को जनता ने मान्यता दी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी ने विकास को मुख्य मुद्दा बनाकर सफलता पाई है.