लोकसभा के चुनावी टूर्नामेंट में जमकर पिंच हिटिंग हो रही है, और इसी टूर्नामेंट का एक खेल दिल्ली में भी खेला जा रहा है,आम आदमी पार्टी बगैर कप्तान के मैदान में है, वो अपने कप्तान को चेहरा बनाकर वोट रूपी रन बटोरना चाहती है, इसीलिए अब नई स्ट्रैटजी बनाई गई है, ये स्ट्रैटजी है जेल का जवाब वोट से.