कर्नाटक में प्रचार का शोर थम चुका है,10 मई को कर्नाटक में मतदान होंगे और 13 मई को परिणाम आएंगे. जाहिर सी बात है कि कर्नाटक के बाद सभी दल लोकसभा चुनाव के लिए अपनी जोर आजमाइश शुरू करेंगे, मगर प्रचार के अंतिम दिन तक बयानों पर घमासान जारी रहा, बीजेपी ने सोनिया गांधी के संप्रभुता वाले बयान को मुद्दा बनाया है. अब दोनों ओर से जबरदस्त बयानबाजियों का दौर है.
Campaigning for Karnataka elections has been stopped since evening. And now amid all this BJP has started a new debate over the statement of Sonia Gandhi on sovereignty. Watch Shankhnaad.