बिहार के मोकामा में हुई हत्या ने एक बार फिर 'जंगलराज' की बहस छेड़ दी है, जिसमें तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार आमने-सामने हैं. वहीं, महाराष्ट्र में शरद पवार, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की तिकड़ी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तेजस्वी यादव ने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, 'सत्ता में बैठे हुए लोग अपराधियों का संरक्षण दे रहे हैं.'