दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हुई, आप ने 5 राज्यों में कांग्रेस से सीटों की मांग की है. वहीं पंजाब को लेकर भी सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो पा रहा. जिसे लेकर ये अहम बैठक दिल्ली में चल रही है. कई राज्यों में सीट को लेकर खींचतान बनी हुई है. देखें शंखनाद.
AAP and Congress once aging hold talks on seat sharing formula for 2024 Polls. There is a tussle over seat sharing between the two parties in many states. Watch Shankhnaad.