scorecardresearch
 
Advertisement

आग में फंसी टेनी, पार्थ के उड़े होश

आग में फंसी टेनी, पार्थ के उड़े होश

कलर्स के शो दिल से दिल तक में टेनी मुसीबत में फंस गई है. हुआ यूं कि टेनी के कमरे में आग लग जाती है जिसकी वजह से उसके कमरे में धुआं भर जाता है. चूंकि टेनी प्रेग्नेंट है इस वजह से वह बेहोश हो जाती है लेकिन एक बार फिर से पार्थ आकर उसे बचा लेता है. टेनी डर के मारे पार्थ के गले लगकर रो देती है और इस सबके बीच शॉरवरी आ जाती है. बता दें कि शॉरवरी और पार्थ के बीच पहले से ही टेनी को लेकर गलतफहमी चल रही है और अब ये सब देखकर वो भड़क जाती है. शॉरवरी को लगता है कि टेनी झूठ बोलकर ये सब ड्रामा कर रही है ताकि पार्थ का ध्यान उसकी तरफ जाए.

Advertisement
Advertisement