सास, बहू और बेटियां के सोमवार के एपिसोड में देखें सीरियल इश्क में मरजावां में नई आरोही की एंट्री हो गई है. दरअसल, शो में निया शर्मा आई हैं. उनका नाम अंजलि है, लेकिन वो आरोही होने का दावा कर रही हैं. गुंडों से बचते हुए वो पुलिस में चली जाती हैं और कहती हैं कि वो ही असली आरोही है. पुलिस ने पूछताछ के लिए दीप और आरोही को पुलिस स्टेशन बुलाया है.