scorecardresearch
 
Advertisement

क्रिसमस के मौके पर बेटी के लिए सेंटा बने कुणाल

क्रिसमस के मौके पर बेटी के लिए सेंटा बने कुणाल

टीवी सीरियलों में भी फेस्टिव टाइम शुरू हो चुका है. सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का में कुणाल सेंटा क्लाज बन गए हैं. ऐसा वे अपनी बेटी को खुश करने के लिए कर रहे हैं. यही नहीं वे बेटी संग जिंगल बैल गाने पर डांस भी कर रहे हैं. कुणाल ने मिष्टी और परी दोनों को गिफ्ट्स दिए. इसके बदले में कुणाल ने ये शर्त रखी कि अब परी और मिष्टी कभी भी आपस में झगड़ा नहीं करेंगी.

In tv serial Silsila Badalte Rishton Ka for the happiness of her daughter Pari and Mishti. Kunal became Santa and all enjoyed in this occasion.

Advertisement
Advertisement