बिग बॉस 11 का फिनाले नजदीक है और शो के एक्स-कंटेस्टेंट्स इसकी जम कर तैयारी कर रहे हैं. फिनाले में बंदगी कालरा, पुनीश शर्मा के साथ परफॉर्म करेंगी. वहीं, लव और प्रियांक, हिना के साथ. आकाश डडलानी अकेले ही परफॉर्म करेंगे. सभी जम कर डांस रिहर्सल कर रहे हैं.