पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में 700 दिन पूरे करने वाले हैं और 5 अगस्त 2025 से एक बड़े आंदोलन का ऐलान किया है. इस बीच, पाक सरकार ने अदालत के आदेश पर 27 यूट्यूब चैनलों को बंद करना शुरू कर दिया है, जिनमें इमरान खान का आधिकारिक यूट्यूब चैनल भी शामिल है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ नेता, पत्रकार और सरकार व सेना की आलोचना करने वाले कई स्वतंत्र विश्लेषक भी निशाने पर हैं.