भारत और अमेरिका के रिश्तों में इस वक्त तल्खी साफ नजर आ रही है. वजह है रूस से तेल खरीद पर ट्रंप प्रशासन की सख्ती. लेकिन इसी बीच ट्रंप की रिपब्लिकन साथी निक्की हेली ने राष्ट्रपति ट्रंप को चेतावनी दी है. भारत के साथ दुश्मनी भरा रवैया अपनाना अमेरिका के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है. यही नहीं, अगर चीन का सामना करना है तो भारत जैसा दोस्त जरूरी है.